Buxar Top News: वेतन भुगतान समेत कई मांगों को लेकर चिकित्सा कर्मियों ने किया प्रदर्शन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी के निर्णयानुसार शनिवार को बक्सर सिविल सर्जन के समक्ष जिले के चिकित्सा कर्मियों के द्वारा जिला मंत्री आनंद सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के माध्यम से मांग पात्र सौंपा गया. जिसकी अध्यक्षता श्री अरुण कुमार ओझा ने किया.
मांग पत्र के द्वारा शीर्ष 2211 एवं अन्य शीर्षों में आवंटन की व्यवस्था यथाशीघ्र किया जाय ताकि कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान किया जा सके. विदित हो कि शीर्ष 2211 में विगत चार माह से कर्मियों के वेतन का भुगतान आवंटन के आभाव में नहीं हो सका है. संविदा पर कार्यरत स्वास्थ कर्मियों का अनुबंध विस्तार यथाशीघ्र किया जाय. संविदा पर कार्यरत कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान किया जाए. बाढ़ आपदा प्लस पोलियो को देखते हुए स्थानांतरण की कार्यवाही पर रोक लगायी जाए. एस बी एस प्रशिक्षण राशि का भुगतान सम्बंधित एएनएम यथाशीघ्र कराया जाए. सदर अस्पताल के महिला कर्मियों को प्रताड़ित करने वाले प्रबंधक को चेतावनी दी जाए. भंडार पाल प्रशिक्षण का तीन दिवसीय एवं दो दिवसीय बकाये राशि का भुगतान किया जाए. सदर अस्पताल बक्सर के कर्मचारियों का बिना किसी सूचना का माह अप्रैल 2017 के वेतन की की गई कटौती का तत्काल भुगतान किया जाए. अरुण कुमार ओझा एवं आनंद कुमार सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की विभिन्न मांगो को यथाशीघ्र पूरा किया जाए.
सभा को सम्बोधित करते हुए लालबाबू राम ने दिनांक 01 जनवरी 2016 का सातवां वेतन आयोग का लाभ एवं कार्यस्थल पर कर्मियों के सुरक्षा की बात कही. सभा को जयशंकर राम, विनोद कुमार श्रीवास्तव, महावीर भगत, मनोज कुमार सिंह, रेनू कुमारी, सुनीता कुमारी, सुषमा कुमारी, मीना कुमारी, कांति कुमारी, मीरा कुमारी, सुरेंद्र कुमार ने सम्बोधित किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ कर्मियों ने भाग लिया.





Post a Comment