Header Ads

Buxar Top News:"आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ विषय पर आयोजित सेमिनार में जनप्रतिनिधियों से की गयी सहयोग की अपील ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के सात निश्चय अंतर्गत ’’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन का किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी, बक्सर एवं जिला परिषद अध्यक्ष, बक्सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
उद्घाटन के बाद डीएम रमण कुमार ने आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा योजना एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम में यह बताया गया कि बक्सर जिला के वैसे युवक जिनका उम्र 15 से 25 वर्ष और न्यूतम 10वीं पास हो वो कुशल युवा योजना एवं जिनका उम्र 20 से 25 के बीच हो और इंटर पास हो एवं पढ़ाई छोड चुका हो वो स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकता है। एवं ऐसे आवेदक जो इंटर के बाद उच्च शिक्षा में दाखिला लिया हो और जिनका उम्र 25 वर्ष हो वो छात्र बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख तक का लोन ले सकते है। सेमिनार में जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सात निश्चय में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई। 
प्रबंधक शैलेश कुमार के द्वारा यह बताया गया कि आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत बक्सर जिले के 37 आवेदकों को बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण की स्वीकृति दी गई है एवं बताया गया कि राज्य के विकास में यह योजना समाज के युवाअेां को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगीं एवं यह योजना समाज के हर वर्ग हर जाति हर धर्म के युवाओं के लिए एक समान रूप से लागू है। सेमिनार में अन्य वक्ताओं के रूप में सिविल सर्जन बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसुचना संपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद प्रतिनिधि गायक भरत शर्मा, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुुख, मुखिया समेत सभी सहायक प्रबंधक, डीआरसीसी, बक्सर एवं सभी कर्मी मौजूद थे। 




No comments