Buxar Top News: बक्सर में नशे का कारोबार कर रहे बड़े कारोबारी का हुआ उद्भेदन, शराब बरामदगी से हुआ खुलासा ...
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: बक्सर में अवैध शराब
विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस को भारी सफलता मिली है | मंगलवार शाम
वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना की पुलिस ने पिकअप वैन पर लदे भारी संख्या में शराब
को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है |
नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि 172 पेटी शराब बरामद की
गयी है जो हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश निर्मित है। पुलिस को कामयाबी तब मिली जब
पुलिस देर रात यूपी और बक्सर के सीमा पर बनी वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन जाँच
अभियान चला रही थी। वाहन जाँच अभियान के दौरान पुलिस ने पिकअप वैन को रोका और जब
उसकी तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब लदे देख पुलिस के भी होश उड़ गए। शराब ल दी
पिकअप वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया वही वाहन के चालक और एक तस्कर को पुलिस ने धर
दबोचा।
पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मो.असगर तथा
चालक ने अपना नाम- मो. असगर ही बताया | दोनो नगर औद्योगिक थानान्तर्गत बड़की सारीमपुर
के रहने वाले हैं | वहीँ पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब कारोबारी ने अपने बयान
में यह बताया है कि वह ट्रांसपोर्टर का का काम करता है तथा उसका भाई मो. आरजू ही यह सब काम देखता है | उसी के कहने पर वह नरही
थाना के कारो गाँव से मवेशी लादकर चौसा पहुँचाने के लिए गया था | वहीँ से यह खेप
लादकर ला रहा था | हालांकि, उसने बताया कि उसे यह नहीं मालूम था कि गाड़ी में क्या
लदा है क्योंकि जब वह वहाँ गया तो उसे खाना खाने के नाम पर वहाँ से हटा दिया गया
था और जब वह आया तो गाड़ी में माल लादकर डाला का पटरा वगैरह लगा दिया गया था | उससे
कहा गया था कि उसे यह माल चौसा पहुँचाना है |
वहीँ सारीमपुर के स्थानीय सूत्रों की माने
तो सारीमपुर निवासी मो. आरजू बक्सर में नशे के कारोबार में अव्वल है तथा उसके
द्वारा ट्रांसपोर्ट की आड़ में सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि हेरोइन तथा अन्य मादक
पदार्थों की तस्करी भी की जाती हैं | यही नहीं यह भी बताया गया कि पास मौजूद कई गाड़ियाँ
भी चोरी की हैं जिनको वह धड़ल्ले से गलत नंबर प्लेट लगा कर चलाता है |
इस मामले में आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र
कुमार शर्मा ने भी सूत्रों की बातों की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व में भी कई
मामलों में अपराधी रह चुका मो.आरजू इस धंधे का मास्टरमाइंड है | तथा उसी के
दिशानिर्देश के अनुसार नशे का यह धंधा फल - फूल रहा है | साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कैसे
संभव है कि वाहन में मवेशी लदे हैं या शराब उन्हें यह पता नहीं चला? उन्होंने
बताया कि नशे के कारोबार में जुड़े कई अपराधियों को चिन्हित किया गया है तथा उनको
गिरफ्तार कर नशे के इस कारोबार पर रोक लगाने की पूरी कोशिश हो रही है |
Post a Comment