Header Ads

Baxar Top News: कुछ तो है ... एक्सिस बैंक के खाताधारी ने लगाया बैंककर्मियों पर हजारों रुपए के हेर फेर का आरोप ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड स्थित एक्सिस बैंक के कर्मियों के ख़िलाफ़ बैंक के एक उपभोक्ता ने हजारों रुपए ठगे जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है |
अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि दिनांक 15.07.17 को रात्रि में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा हुआ था कि उनके खाते से दस हज़ार रुपये की निकासी कर ली गयी है | जबकि उन्होंने अपने खाते से कोई निकासी की थी और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड किसी को बताया था | इस बात की जानकारी के लिए जब उन्होंने टोल फ्री नंबर पर बात की तो बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में बीस हज़ार रुपये की निकासी कर ली गयी है | जब उन्होंने यह बताया कि उनके खाते से यह निकासी उनके द्वारा नहीं की गयी है तो उन्हें मामले की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संबंधित बैंक में शिकायत करने को कहा गया | वहीं दूसरी तरफ बैंक में शिकायत करने पर गोल-मोल जवाब दिया जाता रहा | उन्होंने आरोप लगाया है कि बैंक के कर्मियों की मिलीभगत से उनके खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी कर ली गयी है |
गौरतलब हो कि यह बैंक इसी तरह के गड़बड़झालों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है | कई खाताधारी पूर्व में भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं वहीं एक बार तो बैंक प्रबंधक ने भी अपने चालक पर ढाई लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया था| वहीं इसी बिल्डिंग में स्थित एक्सिस बैंक के ही एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकासी के मामले भी नगर थाने में अंकित हैं | एक बार तो इसी एटीएम से कार्ड बदल कर निकासी के एक मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक साइबर अपराधी को पकड़ा था, हालांकि, उसने भी कोई विशेष सुराग पुलिस को नहीं दिया था |
हाल में ही एटीएम कार्ड बदल कर निकासी कर लेने के एक मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करने एडिशनल एसपी शैशव यादव स्वयं पहुँचे थे |
बहरहाल, एक ही बैंक से लगातार मिल रहे  पैसों के हेर फेर के मामलों में सत्यता को सामने लाना कहीं न कहीं बक्सर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है |





No comments