Header Ads

Buxar Top News: 128 वें दिन भी जारी रही बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल, प्रशासन पर वादाखिलाफ का आरोप ....




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति का आदेश निर्गत होने के बाद भी बुजुर्ग शिक्षको का धरना एवं भूख हड़ताल 128 वें दिन भी जारी रहा। धरना के दौरान बुजुर्ग शिक्षको ने कहा कि 14 जुलाई को आमरण अनशन तोड़वाते समय चार बिन्दुओं पर क्रियान्वयन की सहमति बनी लेकिन उसमें से एक 1993 प्रोन्नति नियमावली के अंतर्गत प्रोननति का आदेश ही निर्गत किया गया। सहमति के बावजूद वादा खिलाफी पर बोलते हुए बुजुर्ग शिक्षकों का कहना है कि शेष तीन मांगों के क्रियान्वयन हेतु शीघ्र कार्रवाई की जानी थी, लेकिन इसमें विलम्ब किया जा रहा है। वहीं राजेन्द्र पाण्डेय शिक्षक का निलम्बन अबतक वापसी नहीं हुई। शिक्षक के बेवजह बलि पर प्रोन्नति आदेश से खुशी नहीं है। धरना के दौरान मंगलवार को शिक्षको ने जिलास्तरीय संगठन जिला प्रारम्भिक शिक्षक संघर्ष र्मोचा की भी घोषणा किया गया जिसमें कार्यरत शिक्षक भी जुड़ेंगे। र्मोचा का 30 सदस्यीय जिला कमिटी भी बनाई गयी। आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता शिक्षक अंजनी कुमार ने कहा कि शीघ्र ही इसकी अधिकृत मान्यता हेतु कार्रवाई की जाएगी और निबंधन करा लिया जाएगा। बुजुर्ग शिक्षको ने कहा कि अब प्रारम्भिक शिक्षक संघर्ष र्मोचा के बैनर तले सहमति के शेष तीन बिन्दुओ पर क्रियान्वयन तक धरना एवं भूख हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर सुदर्शन पाठक, तारकेश्वर सिंह, मथुरा सिंह, आलमगीर अंसारी, शमीम अहमद, सिद्धनाथ पाण्डेय, कमल कुमार ओझा, जगदीश सिंह, ताज मुहम्मद, रामाशंकर मिश्र, अवध बिहारी सिंह, रामजनम राम समेत अन्य शामिल रहे।




No comments