Header Ads

Buxar Top News: ग्रामीण आवास सहायकों का समाहरणालय के समक्ष आन्दोलन का दूसरा दिन ....



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण आवास सहायकों का लम्बित मानदेय को लेकर समहरणालय के समक्ष धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता करूणा निधान दुबे ने किया जबकि संचालन उमेश कुमार राणा द्वारा किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक राजेश साहु ने प्रशासन के दोषपूर्ण एवं हिटलरशाही रवैया को जमकर विरोध किया। मनोज सिंह ने कहा कि पहले तो हमलोग मिटींग के दौरान गालियां सुनते थे और बर्खास्तगी की धमकी भी परन्तु अब हमलोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है। और यह लड़ाई तबतक जारी रहेगा जबतक हमारी मांग नहीं मान ली जाती। उषा कुमारी ने कहा कि पिछले 13 जुलाई से हमलोगों की हड़ताल चल रही है इस दौरान दो दिनों से हमलोग धरने पर भी बैठे है परन्तु प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है। अमित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इतना कम वेतन पर काम करने के बाद भी समय पर मानदेय नहीं मिलता है पर धमकी हर माह मिल जाती है कि नौकरी चली जाएगी। संजय चौबे ने कहा कि हमलोगों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। हम लोग वैसे मजदूर हैं जो साल भर में एक बार मजदुरी पाते है साथ ही शोषण का शिकार होते हुए कार्य को बखूबी निभाते हैं। प्रदेश संयोजक मुकेश भारती ने कहा कि जितने भी आवास कर्मी है कम से कम स्नातक है लेकिन बेरोजगारी के कारण संविदा पर नौकरी भी मिली लेकिन भुखमरी के कगार पर है। धरना को संबोधित करनेवाले अन्य वक्ताओं में किसलय किशोर, राजीव रंजन, राहुल राय, बबन, हरेराम प्रसाद समेत अन्य ने संबोधित किया। इस दौरान कुमारी अंचला, किरण कुमारी, अंशु कुमारी, अनिता कुमारी, भृगुनाथ, किसलय, रिजवान आलम, संदीप, अजय, झुन्नु कुमार, संजय, उमेश कुमार, परशुराम प्रसाद, मनीष, मिथिलेश, सनोज समेत ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक, सहायक, लेखापाल शामिल रहे।





No comments