Buxar Top News: जयंती पर कांग्रेस ने किया आज़ाद एवं तिलक को नमन ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को पुस्तकालय रोड स्थित जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में दो महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन की अध्यक्षता में मनायी गई। जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महान योद्धा के व्यक्तित्व पर जितनी चर्चाऐं की जाय वो कम है। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि अजाद कहा करते थे दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, अजाद ही जिए है अजाद ही मरेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरूद्ध पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, अनिल त्रिवेदी, राहुल आनन्द, राजर्षि राय, विनय सिंह, बुच्चा उपाध्याय, संजय पाण्डेय, राजारमण पाण्डेय, करूणानिधी दुबे, ललन दुबे, आशिष तिवारी, अनुराग त्रिवेदी, गुप्तेश्वर चौबे समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment