Buxar Top News: शैक्षणिक अराजकता के कारण छात्रों का भविष्य दाव पर - अनुराग |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, गुणवतापुर्ण शिक्षा का अभाव, अपने स्थापना काल से अबतक छात्र संघ का चुनाव नहीं कराये जाने एवं गिरते शिक्षा स्तर के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रविवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का अर्थी जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व विद्यार्थी परिषद् के नगर सह मंत्री त्रिभुअन पाण्डेय ने किया।
अर्थी जुलूस किला मैदान से निकलकर पीपी रोड होते हुए भगत सिंह पार्क पहुचकर एक सभा आयोजित की गई जिसके बाद पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है एवं अराजक स्थिति से छात्रों का भविष्य दाव पर लगा है। भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबा विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रहा है। गुणवतापूर्ण शिक्षा के अभाव में विश्वविद्यालय में पढ़नेवाले छात्र मात्र डिग्री पाकर अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। इन सभी मुद्दो को लेकर एबीवीपी द्वारा 26 जूलाई को विशाल छात्र रैली का आयोजन किया गया है। सभा को विभाग संयोजक विवेक सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर विरेन्द्र चैहान, समीर प्रताप सिंह, शुभम राय, अनीश तिवारी, मोहित कुमार, विशाल, रघुनन्दन कुमार, अजित पाल, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, विक्की, अनुप, अभय, सच्चितानन्द, अतुल जायसवाल, दीपू सिंह, आदित्य सिंह समेत सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।
Post a Comment