Buxar Top News: जनवादी नौजवान सभा की जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बंगाली टोला स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार कुमार नयन ने किया। तथा मंच संचालन जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि नौजवानों के उपर होनेवाले हमलों के खिलाफ एकजूट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। साथ नौजवानों एवं छात्रों से अहवान करते हुए समाज के बीच वैचारिक क्रांती से रूबरू करने की आवश्यकता है। साथी अरविन्द शर्मा ने कहा कि छात्रों-नौजवानों को खेलकुद के माध्यम से संगठन द्वारा स्वस्थ्य समाज को तैयार किए जाने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे कुमार नयन के संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों ने ही जनवादी सवालों को लेकर भ्रष्टाचार से लड़ने तथा तानाशाही सता को समाप्त कर जनवाद को स्थापित करने का काम किया है। कार्यशाला को ओमप्रकाश, जंगबहादुर रजपुरिया, टी.के. पाल, रवि रंजन, कुमार पंकज, उमेश कुमार राणा, धीरेन्द्र कुमार चैधरी, आशुतोष कुमार मिश्रा आदि ने संबोधित किया। मौके पर रमेश कुमार राम, दीपेन्द्र कुमार वर्मा, रामकुमार, प्रकाश कुमार, गौतम कुमार समेत अनेको छात्र शामिल रहे।
Post a Comment