Header Ads

Buxar Top News: शादी की नीयत से किया नाबालिग़ का अपहरण, लड़के के पिता ने भरी पंचायत में कहा ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थानान्तर्गत खिरौली गाँव में शादी की नीयत से एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है |


इस बाबत खिरौली गाँव के रहने वाले विनोद राय ने डुमरांव थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि 13 जुलाई को शाम सवा सात बजे के करीब उनकी बहन घर से बाहर शौच के लिए निकली थी | काफी देर बाद भी जब वह घाट नहीं लौटी तो लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन बहन का कुछ भी पता नहीं चला | कुछ दिनों बाद यह मालूम चला कि गाँव के ही रहने वाले पारस राय के पुत्र मुकेश कुमार (25 वर्ष) ने उसे बहला फुसला कर शादी की नीयत से अगवा कर लिया है | मामले की जानकारी मिलने के बाद वार्ड संख्या एक की पार्षद इंद्रासनी देवी के घर पर एक पंचायत बुलाई गयी जिसमें सामाजिक प्रतिष्ठा का भी वास्ता दिया गया | लेकिन लड़के के पिता पारस राय ने साफ़ तौर पर भरी पंचायत में ही कह दिया कि उन्हें समाज से कोई मतलब नहीं है |



हार थक कर पीड़ित ने डुमरांव थाने में पारस राय, उसके लड़के मुकेश, पारस की पत्नी तथा दो बेटियों समेत पांच व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है | 




No comments