Header Ads

Buxar Top News: महिला ने लगाया घर का ताला तोड़ चोरी तथा मारपीट का आरोप, दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थानान्तर्गत नंदन गाँव की रहने वाली मंजू देवी(35 वर्ष) ने अपने पाटीदारों पर मारपीट करने तथा घर में से ताला तोड़ कर गहने तथा रुपए चुरा लेने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है |




थाने में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनके पति मानसिक रूप से बीमार हैं जिनका इलाज रांची में कराने के लिए वह अक्सर घर से बाहर रहती थी | वहीँ कुछ विगत 21 जुलाई को वह अपने नैहर ब्रम्हपुर गयी थी | अगले दिन जब वह अपने ससुराल नंदन पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था | इस बाबत जब उन्होंने अपने चचेरे ससुर गोपाल जी त्रिपाठी से शिकायत की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की तथा गाँव के सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह को बुला कर धमकी दिए की गाँव छोड़ दो वर्ना अंजाम बुरा होगा | बाद में गाँव के लोगों ने उन्हें मारपीट से बचाया |

मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है | 





No comments