Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी ने नगर परिषद्, स्वतंत्रता संग्राम तथा बाढ़ राहत की समीक्षा, दो दिनों में माँगा जवाब ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम निकट भविष्य में 20 सूत्री की आयोजित होनेवाली बैठक के पूर्व लंबित मामलों का निष्पादन कर लेने का सुझाव डीएम द्वारा दिया गया। इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा वीसी के दौरान निदेशित किया गया कि राजस्व से संबंधित  मामलों को 28 जुलाई के पूर्व निष्पादित कर लें। 
डीएम ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्मशान घाट जानेवाली सड़क की मरम्मति करावें, ज्योतिप्रकाश लाईब्रेरी के समीप नाला निर्माण की जांच करें, सेंडीकेट से गोलम्बर तक बने नाले की सफाई दो दिनों के अन्दर करा लें और प्रतिवेदन समर्पित करें। वहीं  श्रावणी मेले के मद्देनजर शहर की सड़को को साफ सुथरा रखें। बुनियादी विद्यालय से आईटीआई जानेवाली सड़क टूट गई है जिसका प्राक्कलन बनवाकर सड़क निर्माण करावें।

वहीं डीएम प्रखण्ड के सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आपदा के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को 24  घंटे के अंदर राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। आकस्मिक अवकाश एवं मुख्यालय में अवासन  संबंधित जो  पदाधिकारी जानकारी नहीं दिये है यथाशीघ्र समर्पित करे। सेवा निवृत लोगों  के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। खरीफ फसल के संबंध में जानकारी देते हुए  बताया कि अबतक 43491 हेक्टेयर  में धान की रोपनी करा ली गई है। डीआरसीसी के तहत 26 जूलाई को जिला स्तरीय शिविर के संबंध में प्रचार प्रसार करने का निर्देश जारी किया गया। जिससे शिविर में ज्यादा से ज्यादा  युवा शामिल हो सके और कौशल युवाओं का हल योजना से लाभांवित हो सके। स्वच्छता संग्राम के तहत जिले में 375600 के विरूद्ध अबतक  149438 शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, सिविल सर्जन समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।    







No comments