Buxar Top News: ग्रामीण आवास सहायकों ने तेज किया आन्दोलन, समाहरणालय के समक्ष शुरू किया प्रदर्शन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लंबित मानदेय के भुगतान
को लेकर हड़ताल पर चल रहे ग्रामीण आवास सेवा संघ के कर्मियों द्वारा सोमवार से दो
दिवसीय धरना प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष शुरू किया। कार्यक्रम के पहले दिन संघ के
जिलाध्यक्ष करूणानिधान दूबे की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। संचालन
शैलेश राय ने किया। धरना को संबोधित करते हुए रवि रंजन ने जिला प्रशासन के दमनकारी
एवं शोषणकारी नीति पर जमकर भड़ास निकालते हुए अपनी एक-एक कार्यों के उपलब्धियों पर
प्रकाश डाला। अमीत मिश्रा ने बताया कि आवास कर्मी भूखमरी के कगार पर है, और आप दस माह तक
मानदेय नहीं दे रहे है। इसके बाद राजेश साहू ने भी दमनकारी नीति को गलत बताया।
दिव्यांग राजू कुमार ने बताया कि आवास कर्मी का शोषण करों, अवार्ड पाओ और
राज्य में एक नंबर का जिलाधिकारी बने रहो। सुभाष यादव एवं राकेश कुमार ने कहा कि
हमलोगों की स्थिति जानवर से भी बदतर है। काम के बाद शाम को उनको भी भोजन दिया जाता
है। जबकि संविदा कर्मी का वेतन एक-एक साल तक नहीं मिल रहा है। दिलीप वर्मा ने कहा
कि काम लिजिए, लेकिन भुगतान भी कीजिये। अजय गिरी ने कहा कि इंदिरा आवास योजना की
वो ईट की कड़ी आवास कर्मी है। जिनके बदौलत जिला को प्रथम स्थान का पुरस्कार मिल रहा
है और जिलाधिकारी अपने छाती को ऊंचा करके ले आते है। अव्यय कुमार एवं
मनोज सिंह ने कहा कि आवास कर्मी शोषण के विरूद्ध तब तक लड़ेंगे जब तक मांग पूरी
नहीं हो जाती है। पर्यवेक्षिका श्वेता कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को शर्म करनी
चाहिए कि आज जिले का शान आवास कर्मी धरना पर बैठ गये है। जिलाध्यक्ष दूबे ने कहा
कि मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा। प्रदेश संयोजक मुकेश भारती ने आभार प्रगट
किया। वहीं जिला सचिव कुमार राजीव रंजन ने कहा कि मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने
से कर्मियों की हालत बद से बदतर हो चली है। कर्मी वेतन लेने के बाद ही अपने काम पर
लौटेंगे। अन्यथा उनलोगों का आंदोलन चलता रहेगा। उक्त धरना मे मुख्य रूप से राजीव
रंजन, अनिता कुमारी,
अंचला कुमारी, अजय गिरी, उमेश राणा, राहुल राय, संजीव कुमार, किसलय कुमार, पंकज सिंह, अमित गोस्वामी, संदीप, दुलार चंद्र, अरविन्द कुबेर, अवधेश कुमार, शिवानंद, राजीव तिवारी, अमित तिवारी, अजय पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, परमजीत प्रसाद, पवन श्रीवास्तव
सहित अन्य ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, सहायक, लेखापाल एवं कार्यपालक सहायक मौजूद
रहे।
Post a Comment