Header Ads

Buxar Top News: सुबह दस बजे नितीश लेंगें मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी ने कहा, ऐसी भी क्या जल्दी है?



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनडीए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले खबर थी कि वो शाम 5 बजे शपथ लेने वाले हैं. राजभवन में अाधी रात को हुई करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बताया कि जेडीयू और एनडीए के कुल मिलाकर 132 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया गया है.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि नीतीश जहां मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे वहीं सुशील मोदी को उपमुख्मंत्री बनाया जाएगा.

बीजेपी का समर्थन मिलने के बाद नीतीश कुमार के घर पर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद नीतीश और सुशील मोदी सहित बीजेपी और जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. यहां उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि राज्यपाल अपना चैकअप कराने अस्पताल गए थे, जिसके चलते बैठक में देरी भी हुई.

आरजेडी को 11 बजे मिलने का समय मिला

इस बीच आरजेडी की तरफ से भी बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समय मांगा गया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पार्टी को गुरुवार सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलने का समय दिया गया है. लेकिन नीतीश कुमार और एनडीए को सुबह 10 बजे का समय मिलने के बाद उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर इतनी जल्दी क्या है?


तेजस्वी ने ट्वीट करके ये भी कहा कि जेडीयू के कुछ विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने ये आगे कहा,

अगर नीतीश जी को उनके नैतिक मूल्यों और ईमानदारी पर गर्व है तो उनको आधी रात को सरकार बनाने के दावा पेश करने के लिए नहीं जाना चाहिए था. ईमानदार व्यक्ति में तो डर नहीं होता.’’

इन ट्वीट्स के बाद तेजस्वी ने राजभवन पहुंचने का भी ट्वीट किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सबसे बड़ा दल होने के नाते मौका नहीं दिया गया तो वो राजभवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जरूरी 122 सदस्यों की जरूरत है. मौजूदा समय में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार में 80 विधायक हैं.





No comments