Buxar Top News: शराब की तस्करी हुई नाकाम, ट्रेन से बरामद हुई शराब ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-बक्सर रेलखंड डुमरांव रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम रेल पुलिस ने ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 40 बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. बताया जाता है कि बक्सर जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डाउन ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से एक कारोबारी शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस विभिन्न जगहों पर सक्रिय हो गयी. ट्रेन बक्सर पहुंचते ही रेल पुलिस एक साथ बोगियों में सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी. लेकिन शराब का कहीं अता-पता नहीं चला. पैनल की गड़बड़ी से डुमरांव में खड़ी हुई और रेल पुलिस ने दो बैंग में सीट के नीचे छिपाकर रखे गये शराब को बरामद किया. डुमरांव एसआई वशिष्ठ सिंह ने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें रखे गये 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. यह शराब उत्तरप्रदेश के बने हैं. इस दौरान कारोबारी की पहचान नहीं हो सका. रेल पुलिस ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ते अपराध व शराब कारोबारियों पर नकेल के लिए रेल पुलिस स्टेशन व ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस की इस अभियान से शरारती तत्वों में दहशत व्याप्त है.
Post a Comment