Header Ads

Buxar Top News: शिवमंदिर पहुंचने के लिए शिवभक्तों को नर्क से गुजरने के लिए मजबूर कर रहा नगर परिषद ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव के जंगलीनाथ शिव मंदिर में सैकड़ों भक्त नाक पर रूमाल रख मंदिर में पहुंचेंगे. मंदिर के रास्ते सड़क किनारे शहर के तमाम कूड़े-कचरे को डंप किये जाने से उठ रहीं सड़ाध बदबु के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है. इस समस्या को लेकर मंदिर समिति व अन्य लोगों ने नप प्रशासन को अवगत कराया था. लेकिन नप प्रशासन इस मामले में उदासीन बनी है. सोमवार को मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्त जलाभिषेक को लेकर पहुंचते हैं. फिर भी नप प्रशासन मंदिर के आसपास सफाई कराने में नाकाम रहा. नगर के सोनामति, सुनैना देवी, कौशिल्या, प्रमिला, सुनील कुमार, विनोद सिंह आदि बताते है कि सड़कों पर कूड़े कचरे पड़े रहने से मंदिर आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. कई भक्तों ने बताया कि लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से मंदिर पहुंचते हैं. यह मंदिर लोक आस्था का केन्द्र बताया जाता है.
-सफाई में होती है लाखों का खर्च
शहर में डोर टू डोर कुड़े के उठाव को लेकर नगर परिषद एनजीओ पर हर माह 10 लाख 66 हजार की राशि खर्च करती है. बाबवजूद शहर का कूड़ा-कचरा शहर में ही फेंका जाता है. बावजूद शहर का कूड़ा-कचरा शहर में ही फेंका जाता है. शिवभक्तों का कहना है कि बदबू व सड़ाध के कारण नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है. खासकर महिला भक्तों को लंबी दूरी तय कर मंदिर परिसर में पहुंचती है.
-नगर परिषद पर हुआ था मुकदमा
कूड़ा डंपिंग के मामले पर शहर के एक संस्था ने अनुमंडल न्यायालय में नगर परिषद पर मुकदमा दायर किया था. इस मामले में अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा
133 के तहत कारवाई करते हुए अविलंब कुड़ा उठाव का निर्देश दिया था. नप प्रशासन को 4 लाख 65 हजार की राशि अतिरिक्त खर्च कर नगर के ट्रेनिंग स्कूल के पास कूड़ा का उठाव करना पड़ा.
-पार्षद ने डीएम को लिखा पत्र
नप के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद आशा देवी ने डोर टू डोर कूड़ा उठाव में शामिल एनजीओ के कार्यकलापों व नप प्रशासन द्वारा 4 लाख 65 हजार की अलग से राशि खर्च करने की जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी बक्सर नगर विकास विभाग व जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के यहां पत्र लिखा है.






No comments