Header Ads

BuxarTopNews: “तकनीकी सप्ताह” के पांचवें दिन कृषि यांत्रिकरण का महत्व एवं फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर रहा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि विज्ञान केन्द्र लालगंज, परिसर में 06 दिवसीय कार्यक्रम विषयक “तकनीकी सप्ताह” के पांचवें दिन कृषि यांत्रिकरण का महत्व एवं फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर रहा। कार्यक्रम का शुभांरभ इफको के राज्य विपणन पदाधिकारी डाॅ0 अजय सिंह, विनय सिंह, सीसा परियोजना के श्री गोपाल पाण्डेय एवं सर्वजित मिश्रा पैक्स अघ्यक्ष धन्नजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। अतिथियों का स्वागत प्रभारी समन्वयक डा. देवकरण ने किया।

कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए इफको के विनय सिंह ने बताया कि पुरे देश में 40 हजार सहकारी समितियाॅ कार्य कर रही हैं तथा प्रति वर्ष 120 लाख टन प्रति वर्ष खाद ब्रिकी करती है। उन्होंने बताया कि किसन भाई खेत में सही खाद उपयोग करने के लिए मिटटी की जाॅच अवश्य करायें तथा जिवांश पदार्थ बढ़ाने के लिए जैविक खाद तथा जय उर्वरकों का प्रयोग करें। गोपाल पाण्डेय ने किसानों को कृषि में यंत्रों के प्रयोग के रख-रखाव एवं मरम्मत के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डाॅ0 अजय ने जानकारी दी की पुरे बिहार में इफको के 100 केन्द्र कार्य कर रहे हैं तथा 30 किसान बाजार स्थापित हैं। बक्सर जिले में 02 किसाना बाजार पुराना भोजपुर एवं तियरा में खुले हैं इन्होंने बताया कि उर्वरकों का सही ढंग से प्रयोग करके उपयोग क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। सर्वजित मिश्रा ने बताया कि खेती के साथ पशुपालन को अपनाकर मिटटी की दसा को संरछित किया जा सकता है। कार्यक्रम में डाॅ. मान्धाता सिंह ने किसानों को पौधशाला में पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम में 105 की संख्या में जिलें के विभिन्न प्रखंडों सें प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुए जिसमें राधेश्याम राय, हीरा साह, मनोज सिंह, रामजनम, छोटेलाल, शिवजी सिंह, आदि मौजुद थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के मोहम्मद आरीफ परवेज, श्री विकास कुमार, मोहम्मद अफरोज सुल्तान, श्री भरत राम, श्री राजेश कुमार राय, श्री सरफराज अहमद खान, श्री प्रेम कुमार, आदि ने सहयोग किया।

No comments