Buxar Top News: वेंकैया नायडू बने देश के 13वें उपराष्ट्रपति, बक्सर सांसद ने दी बधाई ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से हराया। इस बार के उप राष्ट्रपति चुनाव में 98.21 फीसदी मतदान हुआ। 760 वैध वोट में से वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को सिर्फ 244 वोट ही मिले। जीत के लिए 381 वोट की जरूरत थी। 11 वोट अवैध करार दिए गए।
14 सांसदों ने नहीं डाला वोट
कुल 785 में से 771 सांसदों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जबकि 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला। कांग्रेस और भाजपा के दो-दो, आईयूएमएल के दो, टीएमसी के चार, एनसीपी का एक, पीएमके का एक और एक निर्दलीय सांसद ने मतदान नहीं किया। भाजपा के विजय गोयल और सांवरलाल जाट जबकि कांग्रेस की मौसम नूर और रानी नाराह ने अपना वोट नहीं डाला।
बक्सर सांसद ने दी बधाई
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के वोटों की गिनती के बाद श्री वैंकेया नायडू को बधाई दी। सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने हमारे साथ सांसद की बधाई देने के दौरान ली गयी तस्वीरें साझा की |
Post a Comment