Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में चोटी कटवा गिरोह का कहर, छात्रा की काटी चोटी, इलाके में दहशत ...


चोटी कटी छात्रा को देखते परिजन तथा कटी हुई चोटी



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आपको याद होगा तकरीबन डेढ़ दशक पहले मुँह नोचवा के आतंक से दिल्ली से लेकर बक्सर तक के लोग दहशत में थें | यहाँ तक कि जूनियर बच्चन अभिनीत एक फ़िल्म में उन्होंने मुँह नोचवा के समान ब्लैक मंकी का अभिनय भी किया था | एक बार फ़िर उसी तर्ज पर चोटी कटवा का आतंक देश के कुछ इलाकों में सुना जा रहा है | पश्चिमी यूपी के कई जिलों में महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं सामने आने के बाद अब बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में भी छात्रा की चोटी कटने का मामला सामने आया है | रहस्यमय तरीके से चोटी कटने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई |

बताया जा रहा है कि डुमरांव स्थित दक्षिण टोला निवासी प्रेमचंद राय की पुत्री सिमरन जो कि कक्षा आठवीं की छात्रा है शनिवार की दोपहर में घर में अपनी माँ के साथ सो रही थी की इसी बीच उसकी छोटी बहन आदिती स्कूल से पढ़ कर वापस आई तो उसने देखा की सिमरन की चोटी काट कर बिछावन पर रखी हुई थी | घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया |
वहीं मामले को लेकर छात्रा से बात करने पर उसने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह स्कूल से वापस आ कर माँ के साथ खाना खाकर सो गई | उसे पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हुआ |
मामले को लेकर इलाक़े में तरह-तरह की चर्चाओं का बीच लोगों में एक अनजाना भय भी बना हुआ है |
हालांकि, मामले को लेकर किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है |


No comments