Buxar Top News: इटाढ़ी में हुआ फुटबॉल लीग मैच का आयोजन, इटाढ़ी की टीम ने लोधास की टीम को 2 - 0 से हराया ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:(शिवम पाठक): मंगलवार को इटाढी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में इलेवन स्टार क्लब इटाढी एवं दुर्गा क्लब उधास के बीच फुटबॉल मैच खेला गया इस लीग मैच में इटाढी की टीम ने लोधास की टीम को 2-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की | इस दौरान मुख्य रेफरी की भूमिका में डब्लू सिंह, ज्योति सिंह एवं टुन्नू शर्मा उपस्थित रहे |
इस दौरान दर्शक दीर्घा में पवन पांडेय, नागमणि पाठक, नर्वदेश्वर पहलवान, रामचंद्र नेपाली एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे |
Post a Comment