Header Ads

Buxar Top News: आपसी विवाद में किया गया तेजाबी हमला, गंभीर रुप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती ...










बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर सोनबरसा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में पुराने विवाद में एक युवक पर तेजाब से हमला किया गया इस हमले से युवक का दाहिना हाथ और दाहिना पैर जख्मी हो गया है |
इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय ब्रह्मचारी दुबे के पुत्र गोपाल जी दुबे जिनकी उम्र करीब 18 साल है पर गांव के हैं शिव नारायण सिंह नारायण सिंह एवं अशोक सिंह के द्वारा तेजाब फेंक हमला करने का आरोप लगा है | उन्होंने बताया कि इन लोगों का पुराना आपसी विवाद है, जिसको लेकर अक्सर इन लोगों में झगड़े होते रहते हैं इसी दौरान मंगलवार की रात तकरीबन 8:00 बजे शिवनारायण, नारायण एवं अशोक ने गोपाल जी दुबे के ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे कि उनका दाहिना हाथ और दाहिना पैर जख्मी हो गया |

बताया जा रहा है कि इनके बीच नाली को लेकर विवाद था जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया घायल युवक का इलाज आरा के अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है |











No comments