Buxar Top News: जिले के विकास को लेकर राष्ट्रपति से मिले बक्सर सांसद, बक्सर आने का दिया न्योता ...
बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर जिले के विकास को लेकर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपनी लड़ाई तेज कर दी है | जहाँ उन्होंने बुधवार को सदन में रामायण सर्किट समेत अन्य परिपथों की बात उठाई वहीँ आज उन्होंने सपरिवार दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की |
सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी तदोपरांत उन्होंने ने राष्ट्रपति को अपने ससंदीय क्षेत्र बक्सर आने का न्योता दिया | मामले की जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद ने राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध करते हुए कहा कि बक्सर एक धार्मिक और पौराणिक स्थल है प्रभु श्री राम ने अपना वनवास काल में यहाँ काफ़ी समय व्यतीत किया है इस लिहाज़ से बक्सर को रामायण परिपथ में जोड़ने में शीघ्रता करनी चाहिए | उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देकर बक्सर को जल्द से जल्द रामायण सर्किट मे जोड़ने की अपील की |
उसके बाद उन्होंने महामहिम को बताया कि बक्सर का पंच कोशी मेला लगता हैं जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है वहीँ प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जन्म बक्सर के डुमरांव मे हुआ था इसलिए वहाँके रेलवे स्टेशन पर हर समय उनकी शहनाई की आवाज हमेशा स्टेशन पर उद्घोषित होती रहे। इसके साथ ही सांसद ने जैन सर्किट, विक्रमशिला सर्किट, भागलपुर - मंदार पथ सर्किट का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह महामहिम से किया | वहीँ राष्ट्रपति ने भी उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया |
सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी तदोपरांत उन्होंने ने राष्ट्रपति को अपने ससंदीय क्षेत्र बक्सर आने का न्योता दिया | मामले की जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद ने राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध करते हुए कहा कि बक्सर एक धार्मिक और पौराणिक स्थल है प्रभु श्री राम ने अपना वनवास काल में यहाँ काफ़ी समय व्यतीत किया है इस लिहाज़ से बक्सर को रामायण परिपथ में जोड़ने में शीघ्रता करनी चाहिए | उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देकर बक्सर को जल्द से जल्द रामायण सर्किट मे जोड़ने की अपील की |
उसके बाद उन्होंने महामहिम को बताया कि बक्सर का पंच कोशी मेला लगता हैं जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है वहीँ प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जन्म बक्सर के डुमरांव मे हुआ था इसलिए वहाँके रेलवे स्टेशन पर हर समय उनकी शहनाई की आवाज हमेशा स्टेशन पर उद्घोषित होती रहे। इसके साथ ही सांसद ने जैन सर्किट, विक्रमशिला सर्किट, भागलपुर - मंदार पथ सर्किट का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह महामहिम से किया | वहीँ राष्ट्रपति ने भी उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया |





Post a Comment