Header Ads

Buxar Top News: जेल में अब बिंदास फ़ोन इस्तेमाल करेंगे कैदी, प्रशासन भी करेगा सहयोग...





बक्सर टॉप न्यूज: बक्सर केन्द्रीय कारा में बंद कैदियों को जेल प्रशासन से बड़ी राहत देने मिलने वाली है | जेल के अंदर भारत संचार निगम लिमिटेड ने बूथ लगाने के लिए केबिन बना कर तैयार कर दिया है। सिर्फ लैंड लाइन में कनेक्शन करने के बाद बूथ को शुरु कर दिया जाएगा। हालांकि,  सुरक्षा के लिहाज से कई सावधानियां भी बरती जा रही हैं | इस फोन के द्वारा आधार से लिंक नंबर पर ही बात की जा सकेगी |

वे अपने परिजनों से जिस नंबर पर बात करेंगे। उसे आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कैदियों को अपने घर के अलावा अपने पारिवारिक चिकित्सक व अधिवक्ता का आधार से लिंक नंबर करा प्रशासन को देना होगा। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर बात करने वाले की पहचान की जा सके और उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सकें। वहीं इस सेवा के लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित होगा। यह सुविधा सम्भवतः इसी माह से शुरु हो जाएगी |

जेल सुपरिटेंडेंट धीरज कुमार अरोरा ने बताया कि यह सुविधा जरूरतमंद कैदियों के लिए वरदान साबित होगी | हालांकि, यह सुविधा कब तक शुरु होगी यह अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है | हाँ बीएसएनएल के द्वारा बूथ का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है |








No comments