Header Ads

Buxar Top News: चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की हुई बैठक, बाल विवाह, कुपोषण, बाल मजदूरी, हिंसा, चाइल्ड ट्रैफिकींग आदि पर खुलकर हुई चर्चा ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को चाइल्ड लाईन सलाहकार परिषद् की बैठक डीएम मोबिन अली अंसारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह, बालकुपोषण, बालमजदूरी, चाइल्ड ट्रैफिकींग, बालहिंसा इत्यादि पर वृहद चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा विगत एक वर्ष के अन्दर बच्चो के हित हेतु किए गए कार्यो की प्रस्तुतीकरण बन्टी देवी द्वारा किया गया। चाइल्ड लाईन द्वारा निष्पादित 565 मामलों पर हस्तक्षेप एवं पहल किया गया उसका विवरणी भी रखा गया। स्टाक होल्डर से वृहत् समन्वयक पर भी चर्चा किया गया जिला में बालिका गृह एवं अल्पावास खोले जाने हेतु चर्चा हुई | डीएम ने हर प्रखण्ड, रेलवे स्टेशन एवं पब्लिक स्थानों पर होर्डिंग जिला प्रशासन के सहयोग से लगाये जाने का निर्णय लिया गया फर्जी विवाह को कानूनी रूप देने हेतु जो नोटरी से सर्टीफिकेशन किया जाता है उसे जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ कम उम्र के बच्चे द्वारा ड्राइविंग पर रोक लगाने एवं बच्चों की  मृत्यु दर कम करने हेतु जिलास्तरीय सामाजिक मुद्दा बनाने पर विचार किया गया। बैठक में डीटीओ, आरक्षी उपाधीक्षक (मुख्यालय), श्रम अधीक्षक, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, किशोर न्याय पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति, बालगृह के प्रतिनिधि तथा चाइल्ड लाइन के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर समहर्ता ने किया जबकि बैठक में जिप अध्यक्षा सविता देवी, अवधेश पाठक, संतोष कुमार भारती समेत अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक बाल संरक्षण इकाई  पदाधिकारी शशिकान्त पासवान ने किया।












No comments