Header Ads

Buxar Top News: तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा का बक्सर को है इंतज़ार, कार्यकुशलता के रहे हैं चर्चे ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के नए जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित अरविंद कुमार वर्मा जहाँ तेज तर्रार तथा कुशल प्रशासक के रुप में जाने जाते हैं वहीं खेल प्रेमी के रूप में भी इनकी पहचान है | 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा मुज्जफरपुर के सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम परिसर में प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक के लिए जाते रहे हैं |
वहीं दूसरी तरफ़ जिला प्रशासन में भी इन्हें कुशल प्रशासक के रुप मे चर्चे रहते हैं | चाहे पर्व -त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था हो, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को मुज्जफरपुर की लीची भेजने की जिम्मेदारी अथवा बागमती के बिगड़े तेवरों से आयी बाढ़ की विभीषिका हो, हर जगह मुज्जफरपुर के डीडीसी रह चुके अरविंद कुमार वर्मा मुस्तैद देखे जाते रहे हैं | यही नहीं इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए मुज्जफरपुर के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां इन्हें देते रहते हैं | हाल में ही जिलाधिकारी के निर्देश पर  नगर परिषद में हुए आवास योजना की गड़बड़ी की जाँच के लिए बनी कमिटी का नेतृत्व भी इन्हें ही सौंपा था | दौरान इनकी सख्ती से नगर परिषद के घोटालेबाजों में हड़कंप मच गया था |
बहरहाल, नए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के आगमन का इंतज़ार बक्सर को तीन चार दिन और करना पड़ सकता है |











No comments