Header Ads

Buxar Top News: नवविवाहिता ने फाँसी लगा कर की आत्महत्या ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के बसहीं टोला में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है |

इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि बसहीं गाँव के रहने वाले ओम प्रकाश चौहान की शादी तकरीबन चौदह माह पूर्व भोजपुर जिला के अगियांव थाना क्षेत्र के चक टोला गाँव के निवासी राजकिशोर चौधरी की पुत्री अंजलि से हुई थी | शादी के कुछ ही दिनों बाद ओम प्रकाश नौकरी करने राजस्थान चला गया जिसके बाद से अंजलि सास एवं ससुर के साथ गाँव पर ही रहती थी | तभी  शुक्रवार की रात हर रोज की तरह वह खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चली गयी | सुबह होने के बाद काफ़ी समय तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो सास-ससुर को चिंता हुई | दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ दिया गया |

कमरे के अंदर प्रवेश करते ही जो दृश्य देखने को मिला वह रोंगटे खड़े करने वाला था | महिला की लाश पंखे से लटक रही थी | बाद में ग्रामीणों ने ही पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

घटना के बाद पहुंचे मृतका  के भाई ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में आत्महत्या का कारण पारिवारिक तनाव बताया है |











No comments