Header Ads

Buxar Top News: एक माह पूरा होते ही फ़िर हुआ गड़बड़झाला, हवा में गायब हो गए हज़ारों रुपए ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक ओर जहाँ लोग अपने खून पसीने की कमाई को बैंकों में रखना सुरक्षित मानते हैं वहीं दूसरी तरफ़ बैंक ग्राहकों के विश्वास पर खरे नहीं उतर रहे हैं | नगर के कई निजी बैंकों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं जिनमें खाते से हज़ारों रुपयों की अवैध निकासी की बातें सामने आ रही हैं |

ताज़ा मामले में नगर थाना क्षेत्र के पी पी रोड स्थित एक्सिस बैंक के एक उपभोक्ता ने खाते से हजारों रुपए की अवैध निकासी का एक मामला दर्ज कराया है |

अपने आवेदन जिले के चिलहरी के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया है कि 16 अगस्त को उनके खाते से 53 हज़ार रुपए की ऑनलाइन खरीददारी कर ली गयी है | हालांकि, उन्होंने बताया कि उनका बैंक पासबुक तथा एटीएम कार्ड भी उन्ही के पास है फ़िर भी यह खरीददारी कैसे हो गयी समझ से परे है |  उन्होंने यह भी बताया कि खाते से निकासी का कोई भी मैसेज अथवा फोन उनके मोबाइल पर नहीं आया | जब उन्होंने एटीएम से निकासी के दौरान अपना बैलेंस चेक किया तो यह बात उन्हें ज्ञात हुई | इस बात की शिकायत बैंक के कर्मियों से करने पर भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो थक हारकर उन्होंने पुलिस की शरण ली |

गौरतलब हो कि यह बैंक इसी तरह के गड़बड़झालों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है | कई खाताधारी पूर्व में भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं
पिछले माह में नगर थाने में दर्ज एक मामले में एक खाताधारी ने बताया था कि दिनांक 15.07.17 को रात्रि में उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा हुआ था कि उनके खाते से दस हज़ार रुपये की निकासी कर ली गयी है | जबकि उन्होंने अपने खाते से कोई निकासी की थी और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड किसी को बताया था | इस बात की जानकारी के लिए जब उन्होंने टोल फ्री नंबर पर बात की तो बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में बीस हज़ार रुपये की निकासी कर ली गयी है | जब उन्होंने यह बताया कि उनके खाते से यह निकासी उनके द्वारा नहीं की गयी है तो उन्हें मामले की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संबंधित बैंक में शिकायत करने को कहा गया | वहीं दूसरी तरफ बैंक में शिकायत करने पर गोल-मोल जवाब दिया जाता रहा | उन्होंने आरोप लगाया है कि बैंक के कर्मियों की मिलीभगत से उनके खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी कर ली गयी है |

वैसे बस यही एक दो नहीं बल्कि, हेर फेर के कई मामले इस बैंक के खिलाफ सामने आते रहते हैं | फ़िर भी अब तक पुलिस इन मामलों का उद्भेदन करने में नाकाम रही है |

एक बार तो बैंक प्रबंधक ने भी अपने चालक पर ढाई लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया था| वहीं इसी बिल्डिंग में स्थित एक्सिस बैंक के ही एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकासी के मामले भी नगर थाने में अंकित हैं | एक बार तो इसी एटीएम से कार्ड बदल कर निकासी के एक मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक साइबर अपराधी को पकड़ा था, हालांकि, उसने भी कोई विशेष सुराग पुलिस को नहीं दिया था |

बहरहाल, एक ही बैंक से लगातार मिल रहे  पैसों के हेर फेर के मामलों में सत्यता को सामने लाना कहीं न कहीं बक्सर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है |
थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है  |











No comments