Header Ads

Buxar Top News: तीन-चार दिन से गायब था व्यक्ति, पानी में तैरती मिली लाश ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र के उधरा गांव के पास गोकुल जलाशय में डूबने से एक वृद्ध की मौत ही गयी है |इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे सूचना मिली की एकड़ार गांव के पास भागड़ में एक बृद्ध का शव मिला है | मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला | शव काफ़ी बदबू दे रहा था |
शव को मंगलवार रात को ही  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | शव की पहचान नहीं हो पा रही थी तभी बुधवार की सुबह बजे चक्की ओपी के जवहीं के रहने वाले कुछ लोगों ने थाने में आकर एक बृद्ध के गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी तथा उसकी तस्वीर दिखाई | उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति तीन-चार दिनों से घर से गायब है | तब पुलिस ने उन्हें मृत वृद्ध की लाश दिखाई | तस्वीर देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान कर ली | उन्होंने बताया कि मृतक की जवहीं गांव निवासी कामेश्वर साह(61वर्ष ) हैं  | वे तीन-चार दिनों पूर्व जवहीं-जगदीशपुर अपने रिश्तेदारी में गए थे। इस दौरान सम्भवतः उधरा गांव के समीप भागड़ पर करने के दौरान तेज धारा में बह गये |
पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया |











No comments