Buxar Top News: कल से आयोजित हो रहा है त्रिदिवसीय आनंदोत्सव, आध्यात्मिक गुरु से सीधा साक्षात्कार करेंगे श्रद्धालु ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर जी के द्वारा ऑनलाइन हैप्पीनेस कोर्स कराया जा रहा है जिसमें वह सुदर्शन-क्रिया ,प्राणायाम,ज्ञान एवं ध्यान सिखायेंगे | इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के प्रकाश पांडेय ने बताया कि दिनांक 18 और 19 अगस्त को शाम 5:30 से 8:30 एवं 20 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से 1:00 तक इस कार्यक्रम का होना सुनिश्चित हुआ है ।
अत: इस सुअवसर का लाभ आप सभी जरूर उठाएं। श्री पांडेय ने बताया कि अगर आपने कोर्स किया हुआ है फिर भी इसको रिपीट करें। साथ ही अपने परिजनों और मित्रों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहें।
उन्होंने बताया कि आनंदोत्सव के इस सुंदर सफर को हम सब अनुभव करेंगे। आने वाले तीन दिनों के अपने अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए हमे थोड़ी सी सजगता से कुछ बातों का पालन करना होगा।
●जो लोग कोर्स रिपीट कर रहे हैं और जिनलोगों ने अपने परिचितों ,मित्रों को रजिस्टर्ड करवाया है कल के कोर्स के लिए उनसे मेरा आग्रह है कि आप सभी लोग कल ●शाम ठीक 5 बजे सेंटर पर उन्हें पहुँचने को कहें।क्योंकि पहले दिन सबको बैठने में व्यवस्थित करने कुछ समय लग जाता है।
●ठीक 5:30 बजे कोर्स शुरू हो जाएगा।
●बेहतर अनुभव के लिए आरामदायक कपड़े पहनकर आवें
●अपने साथ एक पानी की बॉटल रखें।
उन्होंने बक्सर की जनता से आह्वान किया है कि वे इस ऐतिहासिक आनंदोत्सव के साक्षी बने और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की जिम्मेदारी भी लें।
Post a Comment