Buxar Top News: अधिवक्ता संघ को मिला पब्लिक प्रोसिक्यूटर का साथ, जिला जज के खिलाफ आंदोलन हुआ तेज ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक के विरुद्ध अधिवक्ता संघ के आंदोलन को शनिवार को सरकारी वकील नंद गोपाल का भी साथ मिला | इस दौरान जिला जज के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की गई | मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश का रवैया मनमानी पूर्ण रहा है | साथ ही अधिवक्ताओं के साथ उनका व्यवहार सदैव गलत रहता है | अधिवक्ताओं से बात करने के दौरान वे उम्र की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते |
उन्होंने बताया कि अधिवक्ता संघ जिला जज के इस रवैये को लेकर लगातार विरोध करते हुए उनके न्यायालय में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहा है | इसी दौरान पब्लिक प्रोसिक्यूटर नंद गोपाल जी का साथ मिलने से आंदोलन और तेज होगा | उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह आंदोलन जिला जज के स्थानांतरण तक चलता रहेगा |
इस दौरान बार एसोसिएशन बक्सर के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, विशाल कुमार, अनिल प्रसाद, पप्पू पांडेय, राजीव कुमार राय, जन्मेजय कुमार, मंगल प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार, अजय राय, अरुण सिंह, विजय पांडेय, शैलेश कुमार त्रिवेदी, अरुण राय, उमेश कुमार सिंह समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे |
Post a Comment