Header Ads

Buxar Top News: चोटी कटवा पर सख्त हुए एसपी, कहा ....








बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चोटी कटवा का तांडव देश के कई भागों में जारी है | बक्सर में भी कई स्थानों पर चोटियां काटने के मामले सामने आए हैं | इन मामलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने चोटी कटवा की तलाश शुरु कर दी है | उन्होंने हमसे हुई बातचीत में बताया कि चोटी कटवा महज एक अफ़वाह है आज से दस बारह साल पूर्व जिस प्रकार मुँहनोचवा के नाम पर असामाजिक तत्व लोगों को परेशान करते थे ठीक उसी प्रकार अब चोटी कटवा के नाम पर ऐसे असामाजिक तत्व लोगों की परेशान कर रहे हैं | उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस चोटी कटने की घटनाओं पर नज़र बनाए हुए है और ऐसे किसी भी शरारती तत्व को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा |







No comments