Header Ads

Buxar Top News: डुमराँव गोली सह लूट काण्ड: एसपी कर रहे हैं समीक्षा, डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गयी विशेष टीम ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमराँव-सिकरौल रजवाहा मार्ग पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी तथा मोबाइल, पैसे तथा बाइक छीन लिए | मामले में घायल विश्वामित्र कुमार पासवान के बयान पर डुमराँव थाना कांड संख्या 232/17 दर्ज किया गया है |
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर काण्ड के उद्भेदन को लेकर डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है | आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं तथा शीघ्र ही काण्ड का उद्भेदन कर लिया जाएगा |









No comments