Buxar Top News: खौलते तेल में हाथ डाल,बक्सर के युवक ने खोल दी बाबाओं की पोल ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को नगर के बस स्टैण्ड के समीप जादूगर दशरथ राजा ने जागरूकता को लेकर कड़ाही को गर्म करके उसमें खौलते हुए तेल में 10 मिनट तक हाथ डालकर चमत्कार दिखाया। जिसे देखकर उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान उन्होने कड़ाही में गर्म तेल में पुड़ी छानकर भी दिखाया।
इस संबंध में नगर के सोहनीपट्ी के स्थायी निवासी दशरथ ने बताया कि जादू-टोना, भूत-प्रेत नहीं है, ये हाथ की सफाई विज्ञान की देन एवं कलाओं का मेल है। उपस्थित लोगों से कहा कि हमें अंध विश्वास से बचना चाहिए ताकि कोई ओझा, गुन तांत्रिक बाबा हमसे ठगी नहीं कर सके। अंध विश्वास लोगों के मन मस्तिष्क में इस कदर बैठ गया है कि महिलायें, अशिक्षित पढ़े-लिखे लोग भी उनकी झांसे में आकर ठगे जाते है। जादू-टोना व अंधविश्वास की शिकार सबसे ज्यादा महिलायें होती है। हमारेे अभियान का लक्ष्य आधी अबादी को समाजिक कुरीतियों से गांव-गांव जाकर शिविर लगाकर अपनी अभिव्यक्ति व कला के माध्यम से लोगों को अंध विश्वास से बाहर आने को कहा। दशरथ जादू सीखने के साथ स्नातक, एमसीए एवं बीएड की डीग्री हासील किया। पठ़ाई से साथ पिछले 17 वर्षो से मुहिम शुरू की उस समय जिले में जादू टोना का प्रचलन चरम पर था। आरम्भ से ही उद्देश्य रहा की जिले के लोगों को अंधविश्वास व दैवीय चमत्कारो के वैज्ञानिक तथ्यों को लोगों को बताकर जागरूक किया जाय। उन्होने बताया कि वगैर आग के लौ प्रकट होने की वजह सोडियम मेटल नामक रसायन है जब यह गिलिसरीन या पानी के सम्पर्क में आता है तो रसायनिक क्रिया के तहत जलने लगता है। दशरथ के प्रसिद्ध जादू में नंगे पाव दहकते अंगारो पर चलना, मुंह में बिना माचिस के आग जलाना, जीभ में त्रिशुल आर-पार करना, हवा में भभूत उत्पन्न करना, सिर पर आग लगाकर चाय बनाना इत्यादि शामिल है। जादू की प्रस्तुती के दौरान मनतोरना देवी, अंजली, अनिता, दीपू, ज्योति, डिम्पल समेत अनेको लोग शामिल रहे।
वाह
ReplyDeleteवाह
ReplyDelete