Header Ads

Buxar Top News: एक सप्ताह के भीतर गला काटकर हुई दूसरी हत्या बनी पुलिस के लिए चुनौती, नई बाजार हत्याकांड में तीन गिरफ्तार ..

शव के साथ प्रदर्शन करते लोग

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: मुफ्फसिल थाना के बड़का नुआंव गांव के पास  स्थित अंजनी सरोवर  के पास हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है | तीनों युवक मृतक के  साथी बताया जा रहे हैं | इस बाबत स्थानीय सूत्रों की माने तो युवक अपराधी प्रवृत्ति का था, तथा कुछ ही दिन पूर्व जेल से छूटकर आया था | जेल से छूटने के बाद उसने सोनू मियां से एक मोबाइल छीन लिया था | युवक की आपराधिक छवि को देखते हुए उस वक्त  तो वह  कुछ नहीं कह पाया लेकिन बाद में  मौका मिलते हैं  अपने साथियों के साथ  इस हत्या को अंजाम दे दिया हालांकि  पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है |
आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडलाधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि इस हत्याकांड में शक के आधार पर सुबह सबसे पहले मंगला राम नामक युवक को हिरासत में लिया  गया जिससे पूछताछ करके उसे छोड़ दिया गया | वहीं शाम को परिजनों द्वारा की गयी प्राथमिकी के आधार पर सोनू मियाँ, मिथुन कमकर तथा सोनू कुमार को हिरासत में लिया गया है | जिनसे पूछताछ की जा रही है | 

वहीं तरफ हत्याकांड के बाद नई बाजार मुहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसको देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है |

दूसरी तरफ एक हफ्ते के भीतर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गला काट कर हुई दूसरी हत्या पुलिस के सामने चुनौती बन कर खड़ी है | हालांकि, दोनों हत्यायों में एक समानता यह है कि दोनों ही मामलों में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है |














No comments