Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हक़ीक़त: क्यों न हो बच्चे फेल शिक्षा व्यवस्था में चल रहा है अनोखा खेल ..

अदफ़ा मध्य विद्यालय






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक तथा इंटर में बच्चों के ख़राब रिजल्ट का ठीकरा बिहार सरकार भले ही बच्चों की क्षमता के ऊपर फोड़े लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही है | दरअसल बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था में ही इतने छेद हैं की यहां प्रतिभाशाली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा को निखारने का कोई मौका नहीं मिलता है | एक ओर सरकार जहां शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रही है, मिड-डे-मील जैसी योजनाएं चला रही है, वहीं सरकार के मातहत सरकार की इन महत्वकांक्षी योजना पर पानी फेरने को आमदा हैं | शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए हमारे संवाददाता शिवम पाठक डुमराँव प्रखंड के अदफा गांव स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पहुंचे | दिन के करीब 12:00 बज रहे थे लेकिन लेकिन विद्यालय में कार्यरत 10 शिक्षकों में से 5 शिक्षक आकस्मिक छुट्टी लेकर अनुपस्थित थे |  यही नहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता देवी भी विद्यालय का प्रभार बिना किसी को दिए ही विद्यालय से गायब मिली | इस विषय में जब उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से बात की बताया गया कि उन्हें यह नहीं पता है कि उनकी प्रधानाचार्या इस वक्त कहां है | अर्थात, विद्यालय भगवान भरोसे ही चल रहा है !

इसी दौरान हमारे संवाददाता ने जब छात्र-छात्राओं से मिड डे मील की हकीकत जाननी चाही तो कुछ और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए | छात्रों ने बताया कि मिड डे मील में मेनू के मुताबिक कभी भी खाना नहीं बनाया जाता है | मेनू में लिखे हुए पुलाव के बारे में तो कभी उन्होंने सुना ही नहीं | वहीं जब रसोईया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज खाने में सब्जी और चावल बना है | जब उनसे भी मेनू की बात की गई तो उन्होंने इसमें अनभिज्ञता जाहिर की |

विद्यालय शिक्षा समिति के  नवनियुक्त सचिव ने स्वीकार किया की यहाँ शिक्षा से लेकर  मध्यान भोजन तक, सब कुछ  गड़बड़ है | हालांकि उन्होंने बताया कि वह भी नए हैं तथा तथा अब वह विद्यालय की स्थिति में सुधार का प्रयास करेंगे | दूसरी तरफ़ ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था से लेकर मध्यान भोजन की व्यवस्था सबकुछ भगवान भरोसे ही है |

पत्रकारों के पहुंचने पर ग्रामीणों को भी बल मिला और उन्होंने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से फ़ोन पर की | ग्रामीणों के फोन पर दोपहर में करीब 2:50 पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की गहन जांच पड़ताल की | हालांकि, अनियमितताओं की शिकायत पर उन्होंने भी टालमटोल वाला रवैया अपनाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए उन्होंने घिसा पिटा जवाब ही देते हुए कहा कि अगर इस तरह की अनियमितताओं की बात सामने आ रही है तो मामले में प्रधानाध्यापिका के ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी |
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शिवम पाठक की रिपोर्ट
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी












No comments