Buxar Top News: ट्रैफिक जाम में फँसे जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी ने कहा, नहीं बख्शे जाएंगे सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर (समाचार संकलन: राहुल कुमार): नगर में फिर लोग जाम से परेशान हो रहे हैं | आए दिन यह समस्या बढ़ती जा रही है | वहीं बक्सर के नव पदस्थापित जिलाधिकारी को भी जाम की समस्या से रुबरु होना पड़ा | रामरेखा घाट के पास उनकी गाड़ी भी देर तक जाम में फंसी रही | बाद में काफ़ी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को जाम से निकाला जा सका |
जाम को लेकर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने पुनः एक बार ऑटो रिक्शा चालकों को चेताया है कि उन्होंने बीच रास्ते पर रोक कर पैसेंजर को बैठाने उतारने का काम किया तो उसपर सख्त करवाई की जायेगी तथा जुर्माना भी लगाया जायेगा वहीं कोई भी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी दिखी तो मोटरसाइकिल को जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा |
यही नहीं अगर किसी दुकान के सामने ऑटो या कोई भी वाहन खड़ा हुआ दिखा तो उस पर भी जुर्माना लगाया जायेगा
ज्ञात हो कि लगभग छ: माह पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार वन वे रुट की योजना बनायी थी पर आज खुलेआम उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं |
इस बात पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडलाधिकारी ने ट्रैफिक इंचार्ज को सभी नियमों का सख्ती से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया है |
बहरहाल, जिलाधिकारी के जाम में फंसने के बाद अनुमंडलाधिकारी के सख्त रवैये को देखते हुए जाम से त्रस्त जनता का तो यही कहना है कि एक महीने में कम से कम एक बार तो जिलाधिकारी जरुर जाम में फंसे | शायद इसी बहाने प्रशासन की नींद टूटे !
Post a Comment