Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में सक्रीय है अंतरजिला वाहन चोर गिरोह, फोटोग्राफर प्रहलाद शर्मा की बाइक की बरामदगी से हुआ खुलासा ...







बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह सक्रीय है | इस बात का खुलासा प्रभातखबर के फोटोग्राफर प्रहलाद शर्मा की चोरी गयी बाइक की बरामदगी से हुआ |
इस बाबत नगर थाना प्रभारी गणेश राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक पड़ोसी जिले भोजपुर में है जिसके बाद पुलिस ने सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बना कर पड़ोसी जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में अपराधियों की तलाश में अपना जाल फैलाया | इसी दौरान शाहपुर में पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकना चाहा लेकिन पुलिस को देख कर वे भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर ब्रम्हपुर थानान्तर्गत देवकुली गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग – 84 से गिरफ्तार कर लिया | हालांकि, इस दौरान एक बाइक चोर भागने में कामयाब रहा | जब पकड़े गए बाइक सवार से पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि बाइक चोरी की है | वहीँ जब बाइक की पड़ताल की गयी तो ज्ञात हुआ कि वह बाइक बक्सर के प्रभात खबर अखबार के फोटोग्राफर प्रहलाद शर्मा की है |


इस बाबत पकड़े गए बाइक सवार ने बताया कि उसका नाम गोपाल जी मिश्रा (19 वर्ष) पिता – उमेश कुमार मिश्रा है तथा वह शाहपुर थानान्तर्गत करनामेपुर का रहने वाला है | वह आरा के सहजानंद ब्रम्हर्षि कॉलेज आरा में पढ़ता है तथा शाहपुर में कोचिंग करता है | इसी दौरान वह शाहपुर ऑटो से आया करता था | इसी क्रम में उसके गाँव के ही रहने वाले जयकांत मिश्रा(25वर्ष,) पिता – लक्ष्मण मिश्रा, ने उससे कहा कि बक्सर के रामरेखा घाट से चोरी की हुई एक बाइक है जो कि शाहपुर थानान्तर्गत सरना गाँव का रहने वाला भीम सिंह(25 वर्ष), पिता – पृथ्वी सिंह के पास है | उसे ले लो तो तुम्हारी सारी समस्या ख़त्म हो जाएगी | इस बात को जानकार वे सरना गाँव गए जहाँ दस हज़ार में गाड़ी का सौदा तय हुआ तथा भीम सिंह ने यह भी कहा की वह दो तीन दिनों में गाड़ी का दूसरा कागज़ भी बनवा देगा | इसके दो दिनों बाद उक्त युवक गोपाल से गाड़ी को दस हज़ार में खरीद लिया तथा सीट कवर वगैरह बदलवा कर घूमने लगा | इसी दौरान शाहपुर में शनिवार को पुलिस को देखकर भागने लगा तथा पकड़ा गया | वहीँ बाइक पर उसके साथ बैठा जयकांत मिश्रा भागने में सफ़ल रहा |

बहरहाल, इस गिरफ्तारी से एक बात तो तय मानी जा रही है कि बक्सर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में अंतरजिला चोरों का हाथ है मगर अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस गिरोह का उद्भेदन कर पाती है अथवा इसी प्रकार चोरी की घटनाएँ बेलगाम जारी रहती हैं | 







No comments