Buxar Top News: चौसा में शराब की खेप के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाता था शराब ...
..
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल
थानान्तर्गत चौसा गोला भारी मात्रा देसी शराब के साथ उत्तर प्रदेश के शराब
कारोबारी कोप गिरफ्तार किया है |
इस
बाबत थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौसा के
अखौरीपुरगोला पर भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश निर्मित शराब की आवक होने वाली है |
जिसके बाद सक्रीय पुलिस ने गहमर थानान्तर्गत हरकरनापुर गांव के रहने वाले सुमेरन राजभर
को 44 बोतल 200 एमएल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया | तस्कर ने बताया कि
वह सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी किया करता था | पुलिस ने तस्कर को उत्पाद
अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया |
Post a Comment