Header Ads

Buxar Top News: दुकान में हुई सिक्कों की सबसे बड़ी चोरी, चोरों ने गायब किए बीस हज़ार के सिक्के ...







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  डुमरांव थानान्तर्गत गोला रोड में शुक्रवार की रात तकरीबन बीस हज़ार रुपयों के सिक्कों के चोरी होने का मामला सामने आया है |
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि डुमरांव नगर के गोला रोड में स्टेट बैंक के समीप किराना का दुकान चलाने वाले मुखराम ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है शुक्रवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा की शटर टूटा हुआ है तथा दुकान का सामन बिखरा हुआ था | वहीँ दुकान के गल्ले में रख्र बीस हज़ार रुपए के सिक्के भी गायब थे |  

हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि जहाँ एक ओर सिक्कों के लेन देन में परेशानी के मामले सामने आ रहे हैं वहीँ दुकानदार द्वारा इतने सिक्के रखे जाने की बात समझ में नहीं आ रही है | बहरहाल, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है | 







No comments