Header Ads

Buxar Top News: उदया तिथि के अनुसार कल, पर गृहस्थों के लिए आज जन्माष्टमी मनाना उचित - आचार्य कृष्णानंद शास्त्री |






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे देश भर में भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है । इस बार इस पर्व की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। हालांकि, ज्योतिषार्यों ने गृहस्थ समाज के लोगों के लिए एकमत से आज जन्माष्टमी पर्व मनाने की बात कही है।

इस विषय में ज्योतिषाचार्य कृष्णानंद शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष 14 अगस्त को शाम 7.45 बजे अष्टमी तिथि शुरू होगी और 15 अगस्त को शाम 5.39 तक रहेगी। गृहस्थ समाज के लिए जन्म के समय अष्टमी तिथि होने पर जन्माष्टमी मनाने की परंपरा है। भगवान का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था और 14 अगस्त की रात्रि ही अष्टमी पड़ रही है। इसलिए उनके लिए सोमवार को व्रत रखना उपयुक्त है।

वहीं, वैष्णव व साधु समाज के लोग उदया तिथि को मानकर व्रत का निर्धारण करते हैं। 15 अगस्त की सुबह सूर्य का उदय अष्टमी में होगा, इसलिए साधु समाज के लिए मंगलवार को जन्माष्टमी मनाना श्रेयस्कर है। रामानुज संप्रदाय के अनुयायी रोहिणी नक्षत्र में सूर्योदय होने पर जन्माष्टमी मनाते हैं। जिसके अनुसार वे बुधवार को व्रत रखेंगे।
इस प्रकार अबकी बार तीन दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है |








No comments