Buxar Top News: दिनारा को मिली बड़ी सौगात,आज होगा 3 करोड़ 98लाख के विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: (संवाद सूत्र दिनारा) बक्सर लोकसभा के दिनारा विधानसभा अंतर्गत दिनारा प्रखंड को रविवार को एक बड़ी सौगात मिलेगी। प्रखंड के लिलवछ पंचायत में सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा अनुशंशित 3 करोड़98 लाख की लागत से पंडित दिनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत पावर सब स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे के उपस्थिति में बीडीओ कन्फ्रेशिंग द्वारा किया जाएगा। लिलवछ में पावर सब स्टेशन बनने से प्रखंड के दर्जन भर पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि शिलान्यास के उपरांत शिलापट को कार्य स्थल पर सांसद के निर्देशानुसार लगाया जाएगा।
दिनारा जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है जिसमें बाइस पंचायत शामिल हैं लेकिन विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था काफी लचर है। लिलवछ में पावर सब स्टेशन बनने के बाद प्रखंड में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में काफी सुधार होगा। जानकारी के अनुसार दिनारा में राजपुर फ़ीडर आबादी एवं क्षेत्र के हिसाब से काफी बड़ा फिडर है। जिससे आए दिन फाल्ट की समस्या से उपभोक्ता परेशान रहते है। दिनारा की जनता ने बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया ।
Post a Comment