Header Ads

Buxar Top News: पेड़ से टकराया साइकिल सवार, हुई मौत, परिजनों पर टूटा कहर ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मामूली सी दुर्घटना कैसे किसी की जान ले सकती है इसका नज़ारा डुमरांव में देखने को मिला जहाँ  साइकिल लेकर पेड़ से टकराने के कारण एक  वृद्ध की मौत हो गयी |  इस दुःखद हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति का नाम कपिल यादव था जो कि, डुमरांव थाना क्षेत्र के नथुनी के बाग मुहल्ले के रहने वाले थे | रविवार को वह साइकिल से बाजार के लिए निकला था, इसी दौरान साइकिल पर से संतुलन खोने से वह पेड़ से टकरा गया और साइकिल का पैंडिल उसके पैर में घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया | स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे चिकित्सक के पास ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |  बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गयी |

मृतक के पुत्र सोनू यादव ने बताया कि पिता जी सुबह साइकिल से बाजार के लिए निकले थे इसी दौरान यह हादसा हो गया | मृतक पर ही परिवार की सारी जिम्मेवारी थी | इस हादसे ने पूरे परिवार के सामने विकट परिस्थितियों को खड़ा कर दिया है |









No comments