Buxar Top News: पाण्डेय जी ग्रुप देना चाहता है कैशलेश इकोनॉमी को बढ़ावा, खोले जा रहे सेवा केंद्र ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के इटाढ़ी गुमटी के समीप स्थित पांडेय जी ग्रुप द्वारा सब ब्रांच नगर के सिविल लाइंस में खोला गया है वहीं पैन कार्ड की एजेंसी राजपुर में खोली गयी है |
संस्था के सीईओ एवं अधिवक्ता विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि वो बक्सर में ट्रांसपेरेंट और कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा दे रहे है जिससे कि समाज को असहजता महसूस न हो।
अभी कुछ दिन पहले अपने पहले सब ब्रांच का उद्घाटन सिविल लाइन बक्सर में किया और अब
पाण्डेय जी ग्रुप पैन कार्ड एजेंसी के दूसरे सब ब्रांच का उद्घाटन राजपुर में ईलाहाबाद बैंक के बगल में थाना के पास की गयी जहाँ प्रतिदिन काफ़ी संख्या में ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है | विशाल ने बताया कि अभी तक उस क्षेत्र में कोई पैन कार्ड की एजेंसी नही थी जिससे लोगो को बक्सर आना पड़ता था जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी से होकर गुजरना पड़ता था अब लोगों में इस खुशी व्याप्त है |
Post a Comment