Buxar Top News: खबर का असर: बिना सूचना अनुपस्थित प्रधानाचार्या समेत पाँच शिक्षकों के वेतन पर रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण ..
शिक्षा की जमीनी हक़ीक़त बयान करती यह वीडियो: इसी खबर के मद्देनजर हुई थी कावाई
कारवाई :बताते चले कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में दोषियों के विरुद्ध कारवाई की बात कही थी | इस कारवाई के बाद उन्होंने बताया कि शो-कॉज के बाद क्या रिपोर्ट मिलती है। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व बक्सर टॉप न्यूज़ की टीम उक्त विद्यालय में पहुंची थी तथा व्याप्त अनियमितताओं को उजागर किया था जिसकी सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पाधिकारी मौके पर पहुंचे थे | इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर ललिता देवी सहित कुल पांच शिक्षक गायब मिले। यहीं नहीं, शुक्रवार को यहां बच्चों को पुलाव-छोला की जगह सब्जी-चावल दिए जाने की मामले को लेकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हुआ था | ग्रामीणों का कहना है कि किसी अधिकारीे द्वारा एक दिन आकर जांच करने एवं एक दिन का वेतन काटकर कोरम पूरा कर देने मात्र से शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले शिक्षको पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बहरहाल, इस कारवाई को लेकर पूरे इलाके में खलबली मची हुई है।
Post a Comment