Header Ads

Buxar Top News: चाइनीज भारत छोड़ो का नारा बुलंद करेगी भाजपा, मनाया जाएगा संकल्प सप्ताह ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बेठक आयोजित की गई। जिसमें 9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन की स्मृति में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी पंचायतों में भाजपा द्वारा संकल्प दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से चायनीज समानों को न खरीदने की अपील करेंगे। क्योंकि, हमारी सेना के जवान चाईना बार्डर पर हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार बैठे हैं | बैठक में विनोद राय, राजाराम पाण्डेय, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, बलराम पाण्डेय, नन्दजी सिंह, जयप्रकाश राय, पुनीत सिंह, आदित्य चौधरी, धनन्जय राय, संतोष सिंह, संजय साह, सुशील राय, हिरामन पासवान, इंदू देवी, निर्भय राय, अमर जायसवाल, निक्कु तिवारी, अरविन्द सिंह समेत अन्य शामिल रहे।










No comments