Buxar Top News: तकनीकी सप्ताह के चौथे दिन बागवानी प्रबंधन के गुणों से अवगत हुए किसान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र लालगंज परिसर में 06 दिवसीय कार्यक्रम विषयक “तकनीकी सप्ताह” का चौथे दिन “बागवानी प्रबंधन एवं रख-रखाव, पौधा एवं पौधषाला प्रबंधन, सब्जी एवं फूलो की संरक्षित खेती” विषय पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभांरभ सहायक प्रोफेसर, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव, डॉ. प्रणव पांडे एवं श्री पवन कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक, सिन्जेंटा, श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी व श्री अरविन्द सिंह की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक, डॉ0 देवकरन द्वारा किया गया।
सिन्जेंटा, इंडिया के जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किसान भाइयों को सब्जियों की पौधशाला तैयार करने, पौधशाला का प्रबंधन तथा टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, मूली, शिमलामिर्च, स्वीटकार्न, बेबीकार्न, तरबूज, खीरा लौकी, बोदी आदि की विभिन्न प्रजातियों व उनके गुणों के बारे में किसान भाइयों को बताया। श्री अरविन्द सिंह ने फसल सुरक्षा में उपयोग होने वाले रसायनों तथा प्रयोग करते समय सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रदर्शन कर के भी दिखाया। डॉ. प्रणव पांडेय ने किसान भाइयों को केला के उत्पादन करने की तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की तथा अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए पोषकतत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी तथा पपीता की पौधशाला तैयार करने व लगाने के तरीकों के बारे में जानकारी दिया। पवन कुमार शुक्ला ने किसानों को आम व अमरूद के पौधों से नये कलम (पौध) तैयार करने के बारे में दिखाकर जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में डॉ. मान्धाता सिंह एवं हरिगोविन्द ने किसानों को पौधशाला तैयार करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में 42 की संख्या में जिलें के विभिन्न प्रखंडों सें प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुए जिसमें धन्नजय कुमार, आशुतोष पांडेय, सिद्धनाथ सिंह, अन्नत प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, श्री भगवान सिंह, हरिहर सिंह दीपक कुमार पाठक, मेघराज सिंह, रामाशीष सिंह, अजीत कुमार राज कुमार यादव, श्रीकृष्ण सिंह सुनील कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के मोहम्मद आरीफ परवेज, विकास कुमार, मोहम्मद अफरोज सुल्तान, भरत राम, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, प्रेम कुमार, आदि ने सहयोग किया।
Post a Comment