Header Ads

Buxar Top News: रंगकर्म को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ संपन्न हुई ग्रामीण महिला रंगकर्मियों की तीन दिवसीय कार्यशाला..






हBuxar Top News: रंगकर्म को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ संपन्न हुई ग्रामीण महिला रंगकर्मियों की तीन दिवसीय कार्यशाला.. बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण महिला रंगकर्मियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला वृहस्पतवार को डुमरांव स्थित कलावती कॉम्प्लेक्स में ग्रामीण इलाके में महिला रंगकर्म को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ संपन्न हो गयी | पिछले तीन दिनों से चल रही कार्यशाला में पटना,बक्सर,रोहतास, भोजपुर,भभुआ जिले की लगभग पचपन ग्रामीण महिला रंगकर्मियों ने हिस्सा लेकर रंगकर्म की बारीकियों को जाना ।जिला लोक शिक्षा समिति बक्सर,आसा एवम जिले के शिक्षको के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में शामिल सुदूर ग्रामिण इलाके की महिलाओ ने लोक विधा सहित अन्य कलाओ की बारीकियों से रूबरू होते हुए अंतिम दिन अपने नाटकों एवम लोक कला से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में बिहार के चरचित रंगकर्मी उदय कुमार,अनीश अंकुर,सीताराम,अवधेश कुमार ने महिला रंगकर्मियों को रंगमंच की बुनियादी अवधारणा से अवगत कराते हुए स्थल के उपयोग,संवाद अदायगी,अभिनय के प्रकार,सुर लय, ताल  ,गतिचर्यासहित अन्य बातों से अवगत करते हुए उन्हेंरंगकर्म के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पे प्रहार करने का आह्वान किया।
समापन के मौके पर आसा-पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार,साहित्यकार कुमार नयन , राज्य संसाधन समूह की सदस्य अनिता यादव,के आर पी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह,वंश नारायण सिंह,मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रामजी प्रसाद, विजय लाल शर्मा,अरुण कुमार,आचार्य फुलेंद्र,चिंता कुमारी,मीरा देवी,गुन,वंशीधर दुबे,लालसा कुमारी,मीना विश्वकर्मा,सुनीता कुमारी,उषा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपास्थि रहे। अंत मेआसा- पर्यावरण सुरक्षाके राज्य संयोजक विपिन कुमार द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी आगत अतिथियो को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।











No comments