Header Ads

Buxar Top News: बाल कल्याण समिति ने नाबालिग ऑटो चालकों को कराया मुक्त, नागरिकों से की अपील, न कराएं बाल मजदूरी ..


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर गुरुवार को श्रम अधीक्षक जगतानंद दुबे के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया | सभी बच्चे ई रिक्शा चलाते हुए मिले इस संबंध में बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिमा सिंह ने बताया कि सभी बाल श्रमिकों को चाइल्ड बक्सर द्वारा बाल कल्याण समिति बक्सर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिन्हें उनके आदेशानुसार सुरक्षित रखा गया | आज के अभियान के लिए बनाए गए दो धावा दलों में धावा दल एक के द्वारा यह कार्रवाई की गई |  इस दौरान श्रम अधीक्षक जगदानंद दुबे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद मिश्र, चाइल्ड बक्सर से संतोष कुमार सिंह,दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे |
चाइल्ड लाइन के संरक्षक संतोष भारती ने नागरिकों से अनुरोध किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ऑटो चालन जैसे घातक कार्यों से दूर रखें |














No comments