Buxar Top News: ऑटो पलटने से हुआ हादसा, चादरपोशी को जा रहे लोग हुए जख्मी ..
फ़ाइल इमेज |
Add caption |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर में ऑटो पलटने से पाँच लोग जख्मी हो गए | घटना मुरार थाना के चौगाई गांव में हुई |
इस विषय में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कोवाथ गांव के रहने वाले एक ही समुदाय के कुछ लोग ब्रहमपुर पीर बाबा के मज़ार पर चादरपोशी करने जा रहे थे तभी चौगाई के समीप उनकी अनियंत्रित ऑटो पलट गई जिससे कि ऑटो में सवार पाँच लोग घायल हो गए | घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई | थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आयी हैं तथा उनकी स्थिति खतरे से बाहर है |
Post a Comment