Buxar Top News: कृषि चौपाल लगा किसानों को सिखाए गए उन्नत खेती के गुर ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आत्मा बक्सर द्वारा चौपाल का आयोजन कर अनूठा प्रयास किया जा रहा है ताकि सुदूर ग्राम स्तर तक किसान कल्याणकारी योजना व पौधा संरक्षण की जानकारी किसानों को मिल सके। इसके तहत बुधवार को सदर प्रखण्ड के दलसागर गांव में आत्मा चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल के दौरान आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवनंदन राम ने किसानों को खरीफ फसलो के ज्वलंत समस्याओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई उपरांत खरपतवार की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है जिसमें उन्होंने एक एकड़ हेतु 600 एम एल प्रेटिलाक्लोर प्रयोग करने की सलाह दी। इसके साथ किसान समूह से जुड़ने पर होनेवाले फायदे के बारे में बताया। वहीं प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सौरभ कुमार ने गोभी के फसल के बेहतर उतपादन एवं रोग निवारण की विस्तृत जानकारियां किसानों को दिया। साथ ही हायब्रीड व प्रमाणित बीज के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में हायब्रीड बीज के उत्पादन पश्चात उसे बीज के रुप में कदापि व्यवहार न करें। आत्मा चौपाल के दौरान कृषि समन्वयक चन्द्रदेव उपाध्याय, सहायक तकनिकी प्रबंधक रमाकांत दीक्षित, पौधा संरक्षण से अनिल कुमार समेत अनेकों किसान शामिल रहे।
Post a Comment